उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के बीच 21 साल से विवादित कई मसले आज एक ही मीटिंग में हल हो गए। उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर धामी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक मुलाकात ने वो काम कर दिया, जो सालों से नहीं हो पा रहा था।

सहमति के मुताबिक, भारत नेपाल सीमा पर जो बनबसा का बैराज है, उसका पुनर्निर्माण यूपी सरकार करवाएगी। किच्छा के बैराज का निर्माण भी यूपी सिंचाई विभाग करवाएगा। यूपी परिवहन निगम के द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम को 205 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। यूपी परिवहन निगम के द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम को 205 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।
दोनों सीएम की मुलाकात के बाद अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें उत्तराखण्ड के अलग राज्य बनने के बाद परिसंपत्तियों के बंटवारों पर बात हुई। संभी लंबित मामलों के निस्तारण के लिए सहमति बनी और 15 दिन के भीतर सभी मसलों का हल निकालने के आदेश दे दिए गए।
बैठक के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 21 साल से जो मामले लंबित पड़े थे, उसपर सहमति बनी है। हमारे सिचाई विभाग की 5700 हेक्टेयर भूमि पर दोनों राज्यों का संयुक्त रूप से सर्वे होगा, जो ज़मीन यूपी के काम की है वो यूपी को मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर बनबसा का बैराज है, उसका पुनर्निर्माण यूपी सरकार करवाएगी। किच्छा के बैराज का निर्माण भी यूपी सिंचाई विभाग करवाएगा। यूपी परिवहन निगम के द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम को 205 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal