पीएम मोदी ने कल पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे का उद्घाटन कर दिया। इसके बाद समाजवादी पार्टी भी अब इसका क्रेडिट लेने में जुट गई है। चुनावी घमासान से पहले अखिलेश आज एक्सप्रेस वे पर समाजवादी विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं। गाजीपुर से लखनऊ तक 341 किमी लंबे बने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अखिलेश और राजभर एक साथ रथ पर सवार होकर निकलेंगे, अखिलेश का विजय रथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के तहत आने वाले सभी 9 जिलों से गुजरेगा। यात्रा के दौरान वे बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर, आजमगढ़, मऊ में जनसंपर्क और सभाएं भी करेंगे।
इस बीच जगह जगह समाजवादी कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ अखिलेश और राजभर का स्वागत करने को तैयार हैं। जिस जगह एयर स्ट्रिप पर कल मोदी ने उद्घाटन के बाद जनसभा की थी, अखिलेश वहां भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे ।
अखिलेश की यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं कल से ही तैयारियों में जुटे रहे। गांव गांव में लोगों को संदेश पहुंचाया गया।