Sunday , September 8 2024

100 साल बाद लौटी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की पुनर्स्थापना करेंगे सीएम योगी, काशी विश्वनाथ धाम में कल भव्य कार्यक्रम

100 साल बाद कनाडा से लौटी मां अन्नपूर्णा की इस प्राचीन मूर्ति को 15 नवंबर के दिन काशी विश्वनाथ धाम में फिर से स्थापित किया जाएगा। इससे पहले 4 दिनों तक इस मूर्ति को 18 जिलों में दर्शन के लिए रखा गया। 11 नवंबर को दिल्ली से जब इसको यूपी सरकार को सौंपा गया तो पूरे सम्मान के साथ मां की मूर्ति गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या होते हुए आज शाम वाराणसी पहुंची। 15 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति की पुनर्स्थापना करेंगे।

दिल्ली से चलने के बाद शोभायात्रा का पूरा रूट इस प्रकार है। 11 नवंबर को दिल्ली से मोहन मंदिर गाजियाबाद, दादरी नगर शिव मंदिर गौतमबुद्ध नगर, दुर्गा शक्ति पीठ खुर्जा, बुलंदशहर, रामलीला मैदान अलीगढ़, हनुमान चौकी, हाथरस, सोरों और कासगंज।  

12 नवंबर को जनता दुर्गा मंदिर एटा, लखोरा, मैनपुरी, मां अन्नपूर्णा मंदिर तिर्वा, कन्नौज, पटकापुर मंदिर कानपुर।

13 नवंबर को  झंडेश्वर मंदिर उन्नाव, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर लखनऊ, भिटरिया बाईपास बाराबंकी, हनुमान गढ़ी अयोध्या। 

14 नवंबर को दुर्गा मंदिर कस्बा केएनआईटी, मीनाक्षी मंदिर प्रतापगढ़, दौलतिया मंदिर जौनपुर, बाबतपुर चौराहा और शिवपुर चौक वाराणसी।

15 नवंबर- काशी विश्वनाथ धाम में मूर्ति स्थापना।

 

Check Also

अगले साल बंद हो जाएंगी पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां, जानें भारत सरकार का क्या है प्लान?

Petrol diesel vehicles will be discontinued: इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के मुकाबले कम पॉल्यूशन …