Friday , October 18 2024

SP-RLD में गठबंधन पर बात पक्की, रालोद नेता ने कहा- जल्द करेंगे घोषणा

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सपा और आरएलडी के बीच गठबंधन लगभग तय माना जा रहा है. हालांकि, इस पर अंतिम मुहर लगना अभी बाकी है. रालोद ने कहा है कि सपा के साथ गठबंधन की बात अंतिम चरण पर है और जल्दी ही गठबंधन की घोषणा की जाएगी. रालोद महासचिव अनिल दुबे ने भी इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा, “हां, हमारी गठबंधन वार्ता अंतिम चरण में है. जल्द ही गठबंधन की घोषणा की जाएगी.

UP: नव नियुक्त अभियंताओं को सरकार का तोहफा, सीएम योगी ने सौंपा नियुक्ति पत्र

रालोद को पश्चिमी यूपी के किसानों का समर्थन

बतादें कि रालोद को पश्चिमी यूपी के किसानों का समर्थन माना जाता है. सपा की तरह रालोद भी केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हमलावर रही है. इधर, सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि उनकी पार्टी और रालोद के बीच गठबंधन मुकम्मल है. उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना है.

यूपी चुनाव 2022: बीजेपी में शामिल हुए सपा विधायक सुभाष पासी, स्वतंत्र देव सिंह ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

अखिलेश के बयान का खंडन

उधर, सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने अखिलेश के विधानसभा चुनाव ना लड़ने वाले बयान का खंडन किया है. राजेंद्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश चुनाव लड़ेंगे या नहीं, अभी तय नहीं हुआ है. राजेंद्र चौधरी ने इस बात को भ्रामक बताया. उन्होंने कहा कि अभी न तो कोई बैठक हुई है, न ही तय हुआ कि कहां से कौन चुनाव लड़ेगा. ऐसे में यह कैसे तय हो गया कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं. अखिलेश यादव इस बार चुनव लड़ेंगे या नहीं, यह पार्टी अभी तय करेगी. एजेंसी को दिए इंटरव्यू में अखिलेश ने कहा था कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …