Monday , October 28 2024

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर CM योगी ने पत्रकारों को किया संबोधित, जानिए क्या कहा ?

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकार बंधुओं को संबोधित किया। और कहा कि, आज राष्ट्रीय एकता दिवस है इस अवसर पर में सभी का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि, मैं अयोध्या क़े लिए प्रस्थान कर रहा हूँ,वहां तैयारी जारी है।

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा, क्षेत्र में 2 सड़कें न बनने से हैं नाराज

अयोध्या जाने का ये है विशेष उद्देश्य

सीएम योगी बोले आज वहां जाने का विशेष उद्देश्य है। क्योंकि काबुल से एक लड़की ने वहां का जल अयोध्या में प्रवाहित करने के लिए भेजा है। जिन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान आने के बाद अपनी श्रद्धा को बचाकर रखा है,ये अवसर विशेष है।

अफगानिस्तान की लड़की ने काबुल नदी से जल भेजा है

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, अफगानिस्तान की एक बालिका काबुल से भगवान श्रीराम के लिए श्रद्धा से जल भेजती है ये उसका सम्मान है। मैं इसीलिए आज अयोध्या विशेष रूप से जा रहा हूँ।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सरदार पटेल की मूर्ति का किया अनावरण, विपक्ष पर साधा निशाना

अयोध्या में भव्य होगा दीपोत्सव

इस बार अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी हर वर्ष की भांति हो रही है। अफगानिस्तान की लड़की व उसके परिवार की भावनाओं को में जन्मभूमि को समर्पित करने जा रहा हूं।

सदियों की बेड़ियों को काटते हुए रामजन्मभूमि पर मंदिर बन रहा

सीएम योगी ने कहा कि, सदियों के बेड़ियों को काटते हुए आज रामजन्मभूमि पर मंदिर बन रहा है। अफगानिस्तान के हालतों में एक लड़की ने अयोध्या के लिए जल भेजा।

Lucknow : अखिलेश यादव ने आचार्य नरेंद्र देव की समाधि स्थल पर अर्पित की पुष्पांजलि

Check Also

IPhone रिसीव किया…पैसे न देने पड़े इसलिए डिलीवरी बॉय मार दिया, जानें कहां अंजाम दी गई वारदात?

Lucknow Man killed Delivery Boy for iPhone: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो सूबे की …