लखनऊ, इंद्रा यादव। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में गृह राज्यमंत्री और लखीमपुर खीरी कांड को लेकर गंभीर आरोपों से घिरे अजय मिश्रा की मंच पर मौजूदगी को लेकर बीजेपी पर हमला बोला.
यूपी चुनाव से पहले साइकिल पर सवार हुए कई नेता, अखिलेश यादव ने किया स्वागत
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर साधा निशाना
अखिलेश ने शनिवार को ट्वीट कर अजय मिश्रा की शाह के साथ एक तस्वीर टैग करते हुए कहा कि, झूठी दूरबीन लेकर ढूंढने का ढोंग पूरा था जबकि ‘बगल में छोरा जगत ढिंढोरा’ था.
अखिलेश का यह तंज शाह द्वारा शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उंगलियों से दूरबीन की आकृति बनाकर प्रदेश में कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए उनके इस बयान पर था कि, आज प्रदेश में दूरबीन लेकर ढूंढने पर भी कोई बाहुबली नहीं दिखाई देता.
हरेंद्र मलिक, पंकज मलिक समेत कई नेता सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने किया स्वागत
शाह ने कहा था कि, वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का बुरा हाल देख कर उनका खून खौल जाता था. पहले की सरकार के जमाने में बच्चियां घर से बाहर नहीं निकल सकती थीं. हर जिले में दो-तीन बाहुबली होते थे लेकिन आज दूरबीन लेकर ढूंढता हूं तो भी कहीं कोई बाहुबली नहीं दिखाई देता.
आजमगढ़ में अखिलेश यादव ने बांटे छात्रों को फ्री लैपटॉप, भाजपा सरकार पर बोला हमला
लखीमपुर हिंसा में हुई थी 8 लोगों की मौत
गौरतलब है कि, तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में किसानों के आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
राज्य मंत्री मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग
सपा और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल गृह राज्य मंत्री मिश्रा की बर्खास्तगी की लगातार मांग कर रहे हैं. वही, अब अमित शाह के साथ मिश्रा के मंच साझा करने पर विपक्ष एक बार फिर हमलावर है.
सपा-सुभासपा का गठबंधन, मऊ की रैली में भाजपा पर बरसे अखिलेश यादव, जानिए क्या कहा ?