Monday , December 15 2025

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई : निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को किया गया कुर्क

गाजीपुर। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्रवाई हुई है. मुख्तार के निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को कुर्क कर दिया गया.

निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को कुर्क किया

शहर के लाल दरवाजा क्षेत्र में मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी के नाम पर 2.84 करोड़ के निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को कुर्क किया.

बच्चों की वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर, जानें कब से शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन?

गाजीपुर में जिला प्रशासन ने मंगलवार को आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के निर्माणाधीन शापिंग कॉम्प्लेक्स को पुलिस ने कुर्क किया है. यह कॉम्लेक्स सदर कोतवाली ड्योढी बल्लभदास मोहल्ले में 32 रकबा 1150 वर्ग मीटर भूमि में बन रहा था.

गैंगस्टर एक्ट की धारा में कुर्क करने कार्रवाई

सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला ने बताया कि, प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत जिलाधिकारी एमपी सिंह के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट की धारा में कुर्क करने कार्रवाई की गई। कार्रवाई गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला निवासी आफसा अंसारी के खिलाफ हुई है.

दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक में सोनिया गांधी ने दी नसीहत, कहा- BJP-RSS के झूठ का पर्दाफाश करना है

निर्माणधीन कॉम्प्लेक्स की कीमत 2 करोड़ 84 लाख रुपए

पीडब्ल्यूडी के अनुसार इस निर्माणधीन कॉम्प्लेक्स की कीमत लगभग 2 करोड़ 84 लाख रुपए है. कार्रवाई के दौरान सदर कोतवाल दीपेंद्र सिंह, सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …