Friday , December 5 2025

प्रियंका गांधी का यूपी सरकार पर हमला, कहा- नौकरी मांगने वाले युवाओं को प्रताड़ित कर रही सरकार

लखनऊ। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने युवाओं का समर्थन करते हुए योगी सरकार पर तंज कसा है।

मेट्रो अस्पताल के चेयरमैन डॉ. पुरुषोत्तम लाल ने साधना ग्रुप को दी शुभकामनाएं, कोरोना काल को लेकर साझा की जानकारियां

यूपी में युवा हाड़तोड़ मेहनत करते हैं- प्रियंका

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, उम्र के युवा हाड़तोड़ मेहनत कर नौकरियों के लिए तैयारी करते हैं। उनके माता-पिता पसीना बहाकर उनकी पढ़ाई व तैयारी का खर्च उठाते हैं। बड़े ही शर्म की बात है कि, भाजपा सरकार उन्हें इस कदर प्रताड़ित करती है किनौकरी मांगने के लिए के खून से पत्र लिखने को मजबूर कर रही है।

अभ्यर्थियों की मांग है, उन्हें नियुक्ति दी जाए

बता दें कि, 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर टेट, सुपर टेट पास अभ्यथी 4 माह क शिक्षा निदेशालय पर धरना दे रहे है। अभ्यर्थियों की मांग है कि, उन्हें नियुक्ति दी जाए।

मिशन-2022 : दो दिवसीय यूपी दौरे पर अमित शाह, उत्तर प्रदेश की चुनावी नब्ज टटोलेंगे

प्रदेश में एक लाख 37 हजार पद खाली है- अभ्यर्थी

वहीं इस मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का कहना है कि, भर्ती प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कर दिया गया है। बाकी बचे लोगों को अगली भर्ती में मौका दिया आएगा। परंतु अभ्यर्थियों की मांग है प्रदेश में एक लाख 37 हजार पद खाली है। उसके बाद भी सरकार हमें नियुक्ति नहीं दे रही है।

अभ्यर्थियों ने सीएम योगी को खून से पत्र लिखा

अभ्यर्थियों की मांग है कि, 68500 शिक्षक भर्ती के दौरान 22000 पद रिक्त है जिसे 69000 भर्ती में जोड़ा जाए। उसके बाद टेट, सुपर टेट पास अभ्यर्थी को नियुक्ति दी जाए। इसके लिए धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने सीएम योगी को खून से पत्र लिखा और नियुक्ति की मांग की है।

IPL 2022: आइपीएल की दो नई टीमों की हुई घोषणा, अहमदाबाद और लखनऊ होगी नई टीम

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …