नई दिल्ली। आइपीएल 2022 के लिए दो नई टीमों का एलान कर दिया गया है। ये टीमें अहमदाबाद और लखनऊ की होंगी। इन दोनों टीमों के लिए सोमवार को नीलामी की गई जिसमें गोयनका ग्रुप (आरपीएसजी ग्रुप) ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ की टीम ली तो वहीं इसके लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 5000 करोड़ से नीचे की बोली लगाई थी।
दोनों टीमों के नामों की घोषणा आधिकारिक तौर हुई
इसके अलावा फार्मूला वन के मालिक सीवीसी कैपिटल्स ने अहमदाबाद की टीम को 5600 करोड़ में ली। जानकारी के मुताबिक, इन दोनों टीमों के नामों की घोषणा आधिकारिक तौर पर कर दी गई है।
कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा उन्नाव के लिए रवाना, लखनऊ में दादा मियां की दरगाह में चढ़ाई चादर
इससे पहले बीसीसीआइ ने छह शहरों के नाम शार्टलिस्ट किए थे जिसमें अहमदाबाद, लखनऊ, कटक, गुआहाटी, रांची और धर्मशाला शामिल थे।
बता दें कि, साल 2022 यानी आइपीएल के अगले सीजन में 8 की जगह 10 टीमें खेलती हुई नजर आएगी और दो टीमों के आ जाने के ये लीग और रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।
अगले सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे
10 टीम के साथ अगले सीजन में कुल 74 मैच खेले जाएंगे जिसमें 7 मैच होम ग्राउंड पर तो 7 मुकाबले दूसरे मैदान पर टीमें खेलेंगी।
चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी
अगले सीजन के लिए आइपीएल की नीलामी भी की जाएगी जिसमें पुरानी आठ फ्रेंचाइजी को चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी गई है जिसमें तीन भारतीय और दो विदेशी हो सकते हैं। अब ये फ्रेंचाइजियों पर निर्भर करता है कि वो किस तरह से खिलाड़ियों को रिटेन करते हैं।
साल 2012-13 में इसमें 9 टीमों ने हिस्सा लिया था
आइपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब आठ टीमें इस लीग में शामिल थी। इसके बाद साल 2011 में इस लीग में 10 टीमें शामिल थी तो वहीं साल 2012-13 में इसमें 9 टीमों ने हिस्सा लिया था।
अमित शाह ने श्रीनगर में जनसभा को किया संबोधित, कहा- कश्मीर के युवाओं को गुमराह किया जा रहा
इन तीन सीजन को छोड़कर अन्य सीजन में आठ टीमों में हिस्सा लिया था। बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि, मैनचेस्टर युनाइटेड और इंटरनेशनल सदस्यों का बिड लगाना ये दिखाता है कि, आइपीएल का ब्रांड कितना बड़ा हो गया है। जिसने ज्यादा बोली लगाई उसे टीम मिली।
उत्तर प्रदेश की जनता के लिए ये बड़ा अचीवमेंट
बीसीसीआइ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने कहा कि, उत्तर प्रदेश की जनता के लिए ये बड़ा अचीवमेंट है। हमें विश्वास नही था कि इतनी बड़ी बोली लगेगी। 31 साल से यूपी क्रिकेट से जुड़ा हूं। अहमदाबाद को भी बधाई।
अब सब मिल जुलकर यूपी क्रिकेट को आगे बढ़ाएंगे
आइपीएल में 10 टीमें होंगी ये शिखर पर पहुंच गया। एक समय फ्रेंचाइजी मिलना मुश्किल होता है। अब सब मिल जुलकर यूपी क्रिकेट को आगे बढ़ाएंगे। उप्र के लोगों को आइपीएल देखने का मौका मिलेगा। इकाना के मालिक उदय सिन्हा, यूपीएसए के सदस्यों संजीव गोयनका को बधाई जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास दिखाया।
यूपी चुनाव : 7 नवंबर को सपा में शामिल होंगे रामअचल राजभर और लालजी वर्मा, अखिलेश यादव ने कही ये बात
दो टीमों के लिए लगी बोली में कई ग्रुप ने हिस्सा लिया और जमकर बोली लगाई। जानिए किस ग्रुप ने कितनी-कितनी बोली लगाई-
अडाणी- 5100 करोड़ रुपये, लखनऊ
मैनचेस्टर यूनाइटेड- 4128 करोड़ (अहमदाबाद), 4024 करोड़ (लखनऊ)
कापड़ी- 4024 करोड़ दोनों टीमों के लिए
सीवीसी- 5620 करोड़ (अहमदाबाद), 5166 करोड़ (लखनऊ)
अल कार्गो- 4124 करोड़ (अहमदाबाद), 4304 (लखनऊ)
कोटक- 4514 करोड़ (अहमदाबाद), 4512 (लखनऊ)
टोरंट- 4653 करोड़ (अहमदाबाद), 4300 (लखनऊ)
संजीव गोयनका – 7090 करोड़ (अहमदाबाद), 7090 (लखनऊ), 4790 (इंदौर)
भारतीय जन सेवा पार्टी का प्रसपा में विलय,शिवपाल यादव बोले- भाजपा राज में भुखमरी बढ़ी