Monday , December 15 2025

Aryan Khan Drugs Case: समीर वानखेड़े ने कोर्ट में दाखिल किया एफिडेविट, कहा- मैं जांच के लिए तैयार हूं

मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में जांच कर रहे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आज स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट के सामने पेश हुए और दो एफिडेविट दाखिल किए.

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल 26 अक्टूबर को जाएंगे अयोध्या, रामलला के दर्शन करेंगे दर्शन

मैं जांच के लिए तैयार हूं- समीर वानखेड़े

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक द्वारा उनपर लगाए गए आरोप के खिलाफ समीर वानखेड़े ने कोर्ट से कहा कि, उन्हें धमकी दी जा रही है और उनकी बहन व मृत माता को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा है कि वह हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं.

जांच को प्रभावित किया जा रहा

NDPS कोर्ट में एक एफिडेविट समीर वानखेड़े की तरफ से दाखिल किया गया है और दूसरा एनसीबी की तरफ से है. समीर वानखेड़े ने एफिडेविट में कहा है कि मुझे धमकी दी जा रही है और जांच को प्रभावित किया जा रहा है. एनसीबी ने एफिडेविट में कहा है कि, क्रूज ड्रग्स मामले में जो स्वतंत्र पंच है वो होस्टाइल हो रहे हैं.

भारतीय जन सेवा पार्टी का प्रसपा में विलय,शिवपाल यादव बोले- भाजपा राज में भुखमरी बढ़ी

“ये निहायत घटिया आरोप है ओछी हरकत है”

समीर वानखेड़े ने फर्जी सर्टिफिकेट पर लगे आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि ‘ये गलत आरोप है और पहले से शादी शुदा होने को लेकर जो आरोप लगाए गए है, पहले जानकारी निकालनी चाहिए थी. ये निहायत घटिया आरोप है ओछी हरकत है.

तथ्यहीन आरोप है, जिस औरत का तलाक हो चुका है उसके फोटो किसकी परमिशन से वायरल हो रहे है? एक तलाक शुदा महिला को भी नहीं छोड़ रहे है.’ उन्होंने बताया है कि वह आज शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और अपना पक्ष रखेंगे. समीर वानखेड़े देर रात या कल दिल्ली जाने की संभवना है.

राहुल गांधी ने इन मुद्दों को लेकर सरकार पर बोला हमला, कहा- केंद्र सरकार नाकाम थी, नाकाम है

कानूनी कार्रवाई का जाल बिछाया जा रहा

एक दिन पहले समीर वानखेडे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर साजिश में फंसाए जाने की आशंका जाहिर की थी. उन्होंने चिट्ठी में लिखा था कि उन्हें सतर्कता संबंधी मामले में फंसाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कानूनी कार्रवाई का जाल बिछाया जा रहा है.

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …