Friday , January 3 2025

सीएम योगी का बड़ा फैसला : अब अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद रेलवे स्टेशन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का फैसला किया है.

बीजेपी सामाजिक सम्मेलन : सीएम योगी बोले- विपक्ष ने खड़ा किया हमारे सामने पहचान का संकट

जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार की ओर से इसे स्वीकृति मिल गई है. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट के जरिए कहा गया कि, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का निर्णय लिया है.

Covid Vaccine 100 Crore Shots: शाम 7 बजे वैक्सीन निर्माताओं से मिलेंगे पीएम मोदी

बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने सीएम योगी को फैजाबाद जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का प्रस्ताव दिया था. अब उन्होंने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया है.

इनका भी नाम बदल चुकी है योगी सरकार

बता दें कि, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इससे पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या कर चुकी है. जबकि मुगलसराय का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय नगर किया जा चुका है.

सीएम योगी ने ‘भारतीय भाषाओं में राम’ का किया विमोचन, कहा- श्रीराम का जीवन चरित्र मनुष्यता का प्रतिबिंब

राज्य सरकार ने कुछ समय पहले झांसी रेलवे स्टेशन का नाम रानी लक्ष्मी बाई के नाम पर रखने की सिफारिश की है. इसके अलावा हाल ही में योगी सरकार ने दिल्ली में यूपी सदन का नाम अब उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी जबकि यूपी भवन का नाम उत्तर प्रदेश भवन संगम रखने का ऐलान किया था.

Check Also

UP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, बिहार में बर्फीली हवाओं ने किया नए साल का स्वागत, पढ़ें IMD का अपडेट

Weather Forecast: यूपी और बिहार में अगले कुछ दिनों में ठंड के तेवर और ज्यादा …