Sunday , November 3 2024

Drugs case : आर्यन खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की जमानत याचिका, कल हो सकती है सुनवाई

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को जमानत नहीं दी. इसके बाद आर्यन के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल की. इस पर कल सुनवाई हो सकती है.

मामले में कल हो सकती है सुनवाई

दरअसल, आर्यन खान के वकील ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में ज़मानत याचिका जस्टिस नितिन डब्ल्यू साम्ब्रे के सामने दायर की. जस्टिस नितिन डब्ल्यू साम्ब्रे की कोर्ट का समय खत्म हो गया. ऐसे में कल इस मामले में आर्यन खान के वकील कोर्ट में मेंशन करने की कोशिश करेंगे. कल इस मामले में सुनवाई हो सकती है.

महोबा : शिवपाल यादव की ‘रथ यात्रा’ में उमड़ी भीड़, बीजेपी सरकार पर बोला हमला

गौरतलब है कि, आर्यन खान को क्रूज से मादक पदार्थ बरामद होने के संबंध में गिरफ्तार किया गया था. आज विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल ने आर्यन और उनके दो मित्रों- अरबाज मर्चेंट और फैशन मॉडल मुनमुन धमेचा की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया. मामला आज जब आदेश के लिए आया तो विशेष न्यायाधीश ने कहा, खारिज.

क्या है मामला ?

एनसीबी ने आर्यन खान, मर्चेंट और धमेचा को मादक पदार्थ रखने, इससे संबंधित साजिश, इसके सेवन, खरीद और तस्करी करने के आरोप में तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. तीनों इस समय न्यायिक हिरासत में हैं.

प्रियंका के मास्टर स्ट्रोक ने बढ़ाई भाजपा और सपा की चिंता, क्या यूपी में हावी रहेगी महिला पॉलिटिक्स ?

आर्यन और मर्चेंट मुंबई में ऑर्थर रोड जेल में बंद हैं और मुनमुन धमेचा बायकुला महिला कारागार में बंद है. मामले में आरोपी आर्यन खान और अन्य के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धाराओं-8(सी), 20(बी), 27, 28, 29 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Check Also

अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के रूट-किराया तय, बुकिंग के लिए ये नियम लागू

Helicopter Service: रामनगरी में राम के दर्शन करना अब आसान होने जा रहा है। बाबा विश्वनाथ …