नई दिल्ली। बांग्लादेश में मंदिरों और हिंदू अल्पसंख्यकों की हत्या का मामले में बंग्लादेश सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल की गई है।
दिग्गज नेता सुखदेव राजभर का निधन, सीएम योगी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जताया दुख
वकील विनीत जिंदल ने दाखिल की याचिका
सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने बंग्लादेश सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दाखिल की है।
स्वतंत्र कमिटी बनाकर मामले की जांच करने की मांग
वकील विनीत जिंदल ने बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट के जज द्वारा एक स्वतंत्र कमिटी बनाकर मामले की जांच करने की मांग की है।
UP के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर का निधन, अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि
पीड़ित हिंदू परिवार को मुआवजा देने की मांग
इसके साथ ही बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का शिकार हुए पीड़ित हिन्दू परिवार को एक लाख का मुआवजा देने की मांग की है।
हिंदुओं की सुरक्षा किए जाने की मांग
साथ ही बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा किए जाने की भी मांग की गई है। इसके अलावा बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की गई है।
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंचे अमित शाह, कश्मीर समेत राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा
हिंदू अल्पसंख्यकों से जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराए जा रहे
याचिका में कहा है कि, बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ लूटमार, हत्या और जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराए जा रहे हैं। साथ ही हिंदू महिलाओं के साथ रेप किया जा रहा है।