मुंबई। क्रूज़ ड्रग्स मामले में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा. आज सेशंस कोर्ट ने जमानत याचिका पर लंबी सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.
आर्यन खान ऑर्थर रोड जेल में हैं
एनसीबी ने आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को दो अक्टूबर को हिरासत में लिया था और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. इस समय आर्यन ऑर्थर रोड जेल में हैं.
शुरुआती जांच में आरोपी के इंटरनेशनल लिंक सामने आए
सुनवाई के दौरान एनसीबी का पक्ष रख रहे अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि, शुरुआती जांच में आरोपी के इंटरनेशनल लिंक सामने आए हैं.
महानवमी पर रामनवमी की बधाई! अखिलेश के ट्वीट पर बीजेपी ने कसा तंज
सभी एक दूसरे से कनेक्टेड हैं. इन्हें अलग-अलग करके नहीं देख सकते हैं. हमारे पास व्हाट्सएप चैट्स हैं और अन्य सबूत हैं.
आर्यन कुछ सालों से कर रहे ड्रग्स का सेवन
अनिल सिंह ने कहा कि, आर्यन खान को लेकर जो बयान मिला है, उससे पता चलता है कि पिछले कुछ सालों से वो इसका सेवन करते थे.
सीएम योगी ने कन्या पूजन कर मां भगवती की आराधना की, कहा- मातृशक्ति की आराधना हमारे देश की संस्कृति
अरबाज़ के पास से ड्रग्स मिला
अरबाज़ के पास से ड्रग्स मिला है. आर्यन उनके साथ थे. पंचनामा में भी साफ लिखा है कि, ड्रग्स का सेवन दोनों करने वाले थे.
इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है
अदालत ने अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, नूपुर सतीजा, अक्षित कुमार, मोहक जायसवाल, श्रेयस अय्यर और अविन साहू की जमानत याचिकाओं पर भी सुनवाई की है. दो अक्टूबर से लेकर अब तक इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal