लखनऊ। उत्तर प्रदेश की भाजपा मीडिया सेल ने विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कमर कस ली है. बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश मीडिया की बैठक में आगामी चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई.
महानवमी पर रामनवमी की बधाई! अखिलेश के ट्वीट पर बीजेपी ने कसा तंज
भाजपा ने सभी 1918 मंडलों में मीडिया प्रभारी नियुक्त किए
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि, भाजपा ने पहली बार प्रदेश के सभी 1918 मंडलों में मीडिया प्रभारी नियुक्त किए हैं.
हर जिले में हो रहा कार्यशाला का आयोजन
वहीं चुनावों में बहुमत से जीत दर्ज करने के लिए भाजपा के प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी हर ज़िलों में कार्यशाला का आयोजन कर मीडिया प्रभारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं.
सीएम योगी ने कन्या पूजन कर मां भगवती की आराधना की, कहा- मातृशक्ति की आराधना हमारे देश की संस्कृति
जनता को गिनाई जा रही सरकार की उपलब्धियां
इसके साथ ही मीडिया के ज़रिए संगठन और केंद्र एवं राज्य सरकारों की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal