Monday , December 15 2025

UP में 53.74% आबादी को लगी पहली डोज, 63 जिलों में ‘शून्य केस’, 24 घंटे में मिले 28 नए मरीज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में है। बीते 24 घंटे में हुई 02 लाख 20 हजार 745 सैम्पल की टेस्टिंग में 28 नए कोविड मरीजों की पुष्टि हुई।

28 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं

इस दौरान प्रदेश में 24 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए। इसके साथ ही प्रदेश के 28 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है।

यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार का तोहफा, बेसिक शिक्षा में होगी 51 हजार शिक्षकों की भर्ती

अब तक इतने लोग हुए स्वस्थ

प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 668 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

63 जिलों में संक्रमण का कोई नया केस नहीं

विगत दिवस हुई कोविड टेस्टिंग में 63 जिलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला। वर्तमान में 189 कोरोना संक्रमितों का उपचार हो रहा है।

मेष राशि में गोचर कर रहा चन्द्रमा, वृष, तुला, वृश्चिक, कुम्भ और मीन राशि वाले करें ये काम, जानें अपना राशिफल

प्रदेश की 53.74% आबादी ने ली टीके की पहली डोज

कोविड टीकाकरण के लिए अर्ह प्रदेश की 53.74% आबादी ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। अब तक 8 करोड़ 08 लाख लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार, 01 करोड़ 79 लाख लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है।

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक टीकाकरण

प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 09 करोड़ 88 लाख से अधिक हो चुका है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।

राहत भरी खबर : पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण में आई गिरावट- WHO

अब तक प्रदेश में इतने सैंपल्स की हुई जांच

वहीं प्रदेश में अब तक 07 करोड़ 73 लाख 65 हजार 923 सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है। यह देश के किसी एक राज्य में हुई सर्वाधिक टेस्टिंग है।

प्रदेश में रिकवरी दर 98.7 फीसदी

औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से भी कम हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।

ताजनगरी आगरा के आईजी रेंज नवीन अरोरा बने फरियादियों के हीरो

यूपी के इतने जिले कोरोना मुक्त हुए

कोविड की अद्यतन स्थिति के अनुसार प्रदेश के 28 जिलों में अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सुल्तानपुर) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

Check Also

Daughter-in-Law Beaten in Unnao : सफीपुर थाना क्षेत्र में बहु पर लाठी डंडों से हमला, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव में ससुर-सास ने बहु को पीटा, लाठी डंडों से हमला कर गम्भीर रूप से …