Sunday , January 5 2025

Mahant Narendra Giri Death:सीएम योगी बोले- घटना का होगा पर्दाफाश, दोषी को बख्शेंगे नहीं…

प्रयागराज। महंत नरेंद्र गिरी की मौत से हर कोई स्तब्ध है। सीएम योगी ने प्रयागराज स्थित मठ बाघंबरी गद्दी के महंत और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत को संदिग्ध करार दिया है।

Live Updates: सीएम योगी ने किए महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन, कहा- समाज के लिए अपूरणीय क्षति

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- सीएम योगी

अंतिम दर्शन हेतु प्रयागराज पहुंचे योगी ने कहा कि, एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

महंत जी के निधन से व्यथित हूं- सीएम

सीएम योगी ने महंत नरेंद्र गिरी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, महंत जी के निधन से व्यथित हूं। उन्होंने कुंभ को सफल बनाने में भूमिका निभाई थी।

सीएम योगी ने जौनपुर को दी सौगात : 1.64 अरब की 44 परियोजनाओं का शिलान्यास, विपक्ष पर बोला हमला

पुलिस के 4 बड़े अफसर जांच कर रहे हैं- सीएम योगी

एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा। पुलिस के 4 बड़े अफसर जांच कर रहे हैं। मेरा सभी से अनुरोध है कि ऐसे संवेदनशील मसले पर अनावश्यक बयानबाजी से बचें।

प्रयागराज कुंभ में महंत जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा- सीएम

CM योगी ने कहा कि, प्रयागराज कुंभ वैश्विक स्तर पर एक अद्भुत आयोजन के रूप में जाना जाता है, इसमें महंत जी का योगदान रहा।

हरीश रावत बोले- दलित को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहता हूं

समाज के लिए किए जाने वाले हर एक निर्णय में उनका सानिध्य और सहयोग प्राप्त हुआ था। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं।

सीएम ने बताया कि, एडीजी जोन, आईजी रेंज, डीआईजी प्रयागराज इस केस की जांच में लगे हुए हैं।

फंदे से लटका मिला था शव

बता दें कि, प्रयागराज स्थित मठ बाघंबरी गद्दी के महंत और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का शव सोमवार को उनके बेडरूम में पंखे से लटकता मिला।

देश में गिरा कोरोना ग्राफ : पांच दिनों बाद मिले 30 हजार से कम नए मामले

महंत नरेंद्र गिरी की मौत को लेकर उठे कई सवाल

आत्महत्या बताए जा रहे इस मामले को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। वहीं क्राइम सीन से छेड़छाड़ की खबरें भी सामने आई हैं।

Check Also

MahaKumbh 2025: 40 हजार रिचार्जेबल बल्बों से रोशन होगा मेला, बिजली पर 400 करोड़ खर्च करेगी UP सरकार

Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सरकार ने इसके …