Friday , December 5 2025

उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े 4 साल पूरे, लखनऊ में CM योगी और इन जिलों में ये मंत्री करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपने साढ़े 4 साल का कार्यकाल 19 सितम्बर को पूरा कर रही है. यूपी विधानसभा चुनाव-2022की तैयारियों में लगी बीजेपी ने इसे बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी की है.

बाबुल सुप्रियो ने थामा TMC का दामन, राजनीति से संन्यास लेने का किया था एलान

सरकार की गिनाएंगी उपलब्धियां

दरअसल, सरकार की मंशा है कि, उसके किए गए काम की जानकारी प्रदेश के हर नागरिक को हो. इसी को देखते हुए बीजेपी सरकार ने अपनी उपलब्धियां बताने के लिए राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी प्रमुख जिलों में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया है.

सरकार की साढ़े 4 साल के कार्यकाल की बुकलेट होगी जारी

19 सितम्बर को सीएम योगी आदित्यनाथ खुद लखनऊ में सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. इस मौके पर योगी सरकार की साढ़े 4 साल के कार्यकाल में किए गए कामकाज पर बुकलेट भी जारी की जाएगी.

राजस्थान में पारित हुआ बाल विवाह को रजिस्टर करने वाला विधेयक, विपक्ष ने इसे बताया ‘काला कानून’

‘विकास की लहर, हर गांव, हर शहर’ होगा नारा

इस बार आजादी के अमृत महोत्सव की तर्ज पर सरकार साढ़े 4 साल का काम काज – विकास की लहर, हर गांव, हर शहर होगा नारा.

सीएम योगी समेत मंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

लखनऊ के अलावा मंत्री सरकार के साढ़े 4 साल की उपलब्धियों को अपने प्रभार वाले जिलों में बताएंगे. दोपहर 1 बजे प्रदेश के विभिन्न जिलों में मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

प्रियंका गांधी का अपराध के मुद्दे पर योगी सरकार पर प्रहार, कहा- यूपी में चरम पर अपराधराज

जानिए कौन मंत्री किस जिले में करेगा प्रेस कांफ्रेंस

  • केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी- महाराजगंज
  • केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान- मुजफ्फरनगर
  • केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल- आगरा
  • सांसद संगम लाल गुप्ता- प्रतापगढ़
  • सांसद अरुण सागर- शाहजहांपुर
  • सांसद अजय कुमार मिश्रा- लखीमपुर
  • सांसद प्रवीण निषाद- संत कबीर नगर
  • एमएलसी विद्यासागर सोनकर- रायबरेली
  • सांसद रामशंकर कठेरिया- इटावा
  • सांसद वरुण गांधी- पीलीभीत
  • सांसद उपेंद्र रावत- बाराबंकी
  • सांसद जयप्रकाश निषाद- अंबेडकरनगर
  • सांसद महेश शर्मा- गौतम बुद्ध नगर
  • सांसद संतोष कुमार गंगवार- बरेली
  • सांसद चंद्र सेन जादौन- फिरोजाबाद
  • सांसद विजय दुबे- कुशीनगर
  • राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम- मुरादाबाद
  • सांसद सुब्रत पाठक- कन्नौज
  • सांसद अक्षयवरलाल गोंड- बहराइच
  • सांसद अनुराग शर्मा- झांसी
  • मंत्री गुलाब देवी- अमरोहा
  • मंत्री उदय भान सिंह- मैनपुरी
  • मंत्री मनोहर लाल कोरी- बलरामपुर
  • सांसद सुरेंद्र नागर- आजमगढ़
  • सांसद विजयपाल तोमर- मेरठ
  • सांसद साक्षी महाराज- उन्नाव
  • सांसद सत्यदेव पचौरी- कानपुर

CoronavirusUpdate: देश में पिछले 24 घंटे में मिले 35 हजार से ज्यादा नए केस, केरल ने डराया

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …