लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोरोना प्रबंधन के मुरीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं हैं. मुख्यमंत्री के कोरोना मैनेजमेंट की चर्चा विदेशों में भी हो रही है.
आस्ट्रेलिया सरकार में मंत्री जेसन वुड ने की सीएम योगी की तारिफ
ऑस्ट्रेलियाई सांसद सांसद क्रेग कैली के बाद अब आस्ट्रेलिया सरकार में मंत्री जेसन वुड ने कोविड प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारिफ की है.
यूपी सरकार के साथ काम करने को लेकर उत्सुक
जेसन वुड ट्वीट कर लिखा कि, हम उत्तर प्रदेश के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. संस्कृति और विकास के संवर्धन के लिए हम लोग उत्तर प्रदेश सरकार के साथ काम करेंगे.
सीएम योगी के यूपी मॉडल से प्रेरित
कोविड 19 प्रबंधन के लिए योगी के यूपी मॉडल से प्रेरित होकर उन्होंने आगे लिखा कि, सीएम योगी को धन्यवाद. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे अपना संदेश दिया.
15 सीरियल ब्लास्ट करने की तैयारी में थे पकड़े गए आतंकी, इन राज्यों को बनाया था निशाना
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना
इस कठिन समय में उत्तर प्रदेश सरकार के कोविड नियंत्रण प्रयासों की तो सभी लोग सराहना करें.
ट्रिपल ‘टी’ यानी ट्रैक, टेस्ट एंड ट्रीट फॉर्मूला बेहतरीन
24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहार को काबू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रिपल ‘टी’ यानी ट्रैक, टेस्ट एंड ट्रीट फॉर्मूला दिया था. इसी फॉर्मूले की वजह से कोरोना महामारी पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सका.
राजधानी लखनऊ में 17 सितंबर को वित्त मंत्री की अध्यक्षता में होगी GST काउंसिल की बैठक
59 जिलों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं
यही वजह है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 32 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. जबकि 59 जिलों में संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.
CM योगी की नीतियों को SC, WHO, बोम्बे HC ने भी सराहा
कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों को बोम्बे हाईकोर्ट, सुप्रीमकोर्ट, डब्ल्यूएचओ ने भी सराहा है.
क्या कहते हैं आपके सितारे, जानिए मेष से लेकर मीन राशियों का कैसा रहेगा बुधवार
पहले भी हो चुकी ऑस्ट्रेलिया में सीएम योगी की तारिफ
ऑस्ट्रेलिया के संसद सदस्य क्रेग केली ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के कोरोना प्रबंधन की तारिफ कुछ दिन पहले भी की थी। उन्होंने आइवरमेक्टिन के प्रयोग के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा को नियंत्रित करने के लिए सरकार की नीतियों को सराहा था।