नई दिल्ली। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी शुक्रवार को न्यूज वेबसाइट NewsClick और Newslaundry के दफ्तर पहुंचे. उन्हें इसे ‘छापेमारी’ नहीं बल्कि ‘सर्वे’ बताया है.
सर्वे करने गए थे ऑफिसर
इनकम टैक्स डिपाटमेंट ने पुष्टि की है कि, ऑफिसर इन न्यूज चैनल के दक्षिणी दिल्ली स्थित ऑफिस ‘सर्वे’ करने के लिए गए थे.
NIRF रैंकिंग में यूपी का दबदबा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी शुभकामनाएं
संस्थानों की ओर से दिए विवरण की पुष्टि के लिए गए अधिकारी
न्यूज एजेंसी प्रेस ट्रस्ट इंडिया के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि, विभिन्न टैक्स पेमेंट का विवरण के सत्यापन और संस्थानों की ओर से दिए गए विवरण की पुष्टि के लिए यह किया गयाा.
पोर्टल्स के व्यावसायिक परिसर के मामलों को देख रहे अधिकारी
उन्होंने कहा कि, अधिकारी इन दो पोर्टल्स के व्यावसायिक परिसर के मामलों को देख रहे हैं. गौरतलब है कि, न्यूज क्लिव और इसके संस्थापकों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इस वर्ष फरवरी माह में एंटी मनी लांड्रिंग लॉ के तहत छापेमारी की गई थी.
मेदांता अस्पताल से आजम खान को मिली छुट्टी, सीतापुर जेल ले जाया गया