नई दिल्ली। आज का दिन टोक्यो में खेले जा रहे पैरालिंपिक खेलों में भारत के लिए बेहद खास रहा. बैडमिंटन स्पर्धा में आज भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया.
प्रमोद भगत ने जीता गोल्ड
भारत के प्रमोद भगत ने टोक्यो पैरालंपिक की पुरूष एकल क्लास एसएल3 बैडमिंटन स्पर्धा में गोल्ड मेडल (स्वर्ण पदक) जीता.
चुनावी मैदान में फिर उतरेंगी दीदी, इन तीन सीटों पर 30 सितंबर को होगा मतदान
मनोज सरकार का ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा
इसके बाद भारत के मनोज सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक की पुरूष एकल क्लास एसएल3 बैडमिंटन स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल (कांस्य पदक) जीता.
प्रमोद भगत ने डैनियन बेथेल को दी शिकस्त
दुनिया के नंबर-1 पैरा-शटलर प्रमोद भगत ने फाइनल में डैनियन बेथेल को सीधे गेमों में 21-14 और 21-17 से शिकस्त दी.
टोक्यो पैरालंपिक में भारत को एक साथ मिला गोल्ड और सिल्वर मेडल, PM मोदी ने मनीष और सिंहराज को दी बधाई
उन्होंने इससे पहले सिर्फ 36 मिनट तक चले सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजीहारा के खिलाफ 21-11 और 21-16 से जीत हासिल की थी.
गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने भगत
बैडमिंटन इस साल पैरालंपिक खेलों में डेब्यू कर रहा है. दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भगत इस तरह खेल में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गये.
भुवनेश्वर का 33 साल का यह खिलाड़ी अभी मिश्रित युगल एसएल3-एसयू5 क्लास में कांस्य पदक की दौड़ में बना हुआ है.
व्यापारी दिवस समारोह : राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने विराज सागर दास को किया सम्मानित
भगत और उनकी जोड़ीदार पलक कोहली रविवार को कांस्य पदक के प्लेऑफ में जापान के दाईसुके फुजीहारा और अकिको सुगिनो की जोड़ी से भिड़ेंगे.
मनोज सरकार ने जीता ब्रॉन्ज
टोक्यो पैरालंपिक की पुरूष एकल क्लास एसएल3 बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के मनोज सरकार ने भी कमाल कर दिया.
जल्द पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का होगा उद्घाटन, अवनीश अवस्थी ने किया निरीक्षण
उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल यानी कांस्य पदक अपने नाम किया. मनोज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान के डाइसुके फुजीहारा को सीधे गेम में 22-20 और 21-13 से हराया. ये मुकाबला 47 मिनट तक चला.