लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव का 92 साल की उम्र में उनके आवास में मियांपुर पर ह्रदयघात के चलते निधन हो गया.
कुपोषण से निपटने के लिए हजारों माताओं को मगज के लड्डू बंटवाएंगे- अमित शाह
अखिलेश यादव ने जताया शोक
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वरिष्ठ समाजवादी नेता ओम प्रकाश श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
पूर्व पीएम चंद्रशेखर के करीबी थे ओम प्रकाश श्रीवास्तव
उन्होंने कहा कि, ओम प्रकाश श्रीवास्तव पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर जी के अनन्य सहयोगी और जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे थे।
समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का किया काम
इसके साथ ही वह मुलायम सिंह मंत्रिमण्डल में 1990 में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री भी रहे थे। उन्होंने जीवन पर्यंत समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया।
राजनैतिक जीवन में बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया
ओमप्रकाश श्रीवास्तव अपने राजनैतिक जीवन में तमाम उतार चढ़ाव देखते हुए बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने वाले सर्वग्राही नेता के रूप में जाने जाते रहे है. श्रीवास्तव जी सन् 91 में उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के रूप में सरकार का हिस्सा रहे.
देहरादून में AAP का प्रदर्शन, रानीपोखरी पुल टूटने के मामले में सरकार को घेरा
1974 में विधायक चुने गये थे ओम प्रकाश श्रीवास्तव
पहली बार 1974 में विधायक चुने गये थे इसके बाद 1990 में एमएलसी बनाए गए. फिर मंत्री पद का गुरूत्तर दायित्व निभाया.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal
