गौतमबुद्धनगर। महिला थाना सेक्टर-39 में एक दिवसीय महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ने सुनीं समस्याएं
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को सुना। जिसके बाद उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को संधान करने को कहा।
‘सभी थानों में महिला के साथ शांतिप्रिय व्यवहार हो’
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी ने जनसुनवाई के दौरान कहा कि सभी थानों में महिला के साथ शांतिप्रिय व्यवहार किया जाये, और तत्तकाल रिर्पोट दर्ज की जायें।
अमेरिका ने 48 घंटे में लिया बदला, ISIS के ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक
पीड़ित महिलाओं को दिया हेल्पलाइन नंबर
इसके अलावा उन्होंने जन सुनवाई में हेल्प लाईन नम्बर 7827170170 से जागरूक कराते हुये कहा कि इस हेल्प लाईन का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें जिससे कोई भी पीडित महिला अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।
30 प्रकरणों में की गई जन सुनवाई
बता दें कि, महिला आयोग की सदस्य द्वारा आयोजित जन सुनवाई के दौरान कुल 30 प्रकरणों की सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गये।
भारत ने रचा इतिहास…पहली बार एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए
जन सुनवाई में कई आला अफसर रहे मौजूद
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा उमाशंकर, एडिशनल सीएमओ अर्चना सक्सेना, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी जिला, कार्यक्रम अधिकारी, थाना अध्यक्ष महिला थाना मनु चैधरी एवं विभिन्न थानों के जांच अधिकारी और शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal

