रिपोर्टर – ज्ञानेश्वर बरनवाल
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश
कसया (कुशीनगर)।
राष्ट्रीय राजमार्ग–28 स्थित एन.के. गेस्ट हाउस पर शुक्रवार की शाम पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। टीम ने गेस्ट हाउस के कमरों एवं परिसर की क्रमवार तलाशी ली, जो लगभग दो घंटे तक चली। इस दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौजूद करीब दो दर्जन युवक–युवतियों को हिरासत में लेकर कसया थाने भेजा गया, जहां देर शाम तक पूछताछ जारी रही।
अवैध गतिविधियों की शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई
कसया उपजिलाधिकारी संत राज सिंह बघेल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ रही संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाना था। अधिकारियों के मुताबिक गेस्ट हाउस सहित आसपास के कई ऐसे स्थानों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिनमें अनैतिक और अवैध गतिविधियों के संचालन की आशंका जताई जा रही थी।
इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त छापेमारी करते हुए युवाओं व युवतियों से उनके परिचय, उद्देश्य और गेस्ट हाउस में मौजूदगी के कारणों को लेकर विस्तार से पूछताछ की।
“अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा” – उपजिलाधिकारी
एसडीएम संत राज सिंह बघेल ने कहा कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पवित्र बौद्ध तीर्थ स्थल है और ऐसे धार्मिक नगरी की गरिमा बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने स्पष्ट कहा—
“जिले की सीमा में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गेस्ट हाउस, लॉज और होटलों की नियमित जांच जारी रहेगी। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
छात्र–छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन अलर्ट
अधिकारियों ने बताया कि कुशीनगर और आसपास क्षेत्रों में बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएँ कोचिंग, पढ़ाई और अन्य कार्यक्रमों के लिए आते–जाते हैं। ऐसे में अभिभावकों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए जिले में होटलों व गेस्ट हाउसों पर सतर्कता और निगरानी बढ़ा दी गई है।
प्रशासन का मानना है कि समय–समय पर होने वाली इस तरह की छापेमारी से असामाजिक तत्वों के हौसले पस्त होंगे और पर्यटक व स्थानीय लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
पुलिस टीम ने किए कई दस्तावेजों की जांच
छापेमारी के दौरान कमरों की तलाशी के साथ ही आईडी प्रूफ, रजिस्टर, चेक–इन रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और गेस्ट हाउस के लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों की भी जांच की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कई रिकॉर्ड संदिग्ध पाए गए हैं, जिनकी विस्तार से जांच की जा रही है।
पूछताछ के बाद होगी आगे की कानूनी कार्रवाई
थाना प्रभारी अभिनव मिश्रा, चौकी प्रभारी सुजीत पांडेय तथा पुलिस बल कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।
पूछताछ में जिन लोगों के व्यवहार और दस्तावेज संदिग्ध पाए जाएंगे, उनके खिलाफ आवश्यक धाराओं में FIR दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गेस्ट हाउस प्रबंधन के खिलाफ भी नियमानुसार एक्शन तय है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal