देश आज 76वां सेना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर पीएम मोदी, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने भारतीय सेना को शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- ‘सेना दिवस पर हम अपने सैन्यकर्मियों के असाधारण साहस, अटूट प्रतिबद्धता और बलिदान का सम्मान करते हैं। हमारे राष्ट्र की रक्षा करने और हमारी संप्रभुता को बनाए रखने में उनका अथक समर्पण उनकी बहादुरी का प्रमाण है। वे ताकत और प्रतिरोध क्षमता के स्तंभ हैं।’
हमारे देश की सुरक्षा का आधार है जवानों का अटूट समर्पण- अनिल चौहान
वहीं, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने सेना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैं 76वें सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी रैंकों, दिग्गजों और वीर नारियों को शुभकामनाएं देता हूं। आपका अटूट समर्पण, अजेय रवैया और अदम्य भावना हमारे देश की सुरक्षा का आधार है।
युद्ध स्मारक पर अर्पित की पुष्पांजलि
इस बीच सेना दिवस के अवसर पर तेलंगाना के सिकंदराबाद में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। सेना के जवानों ने देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal