Thursday , October 24 2024

देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 5 हजार नए केस : 453 ने तोड़ा दम, ओमिक्रोन के अब तक 178 संक्रमित

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 5,326 नए कोरोना केस आए और 453 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं भारत में अब तक ओमिक्रोन के 178 संक्रमित हो गए है। इसके साथ ही 12 राज्य प्रभावित हुए है।

ओमिक्रोन से प्रभावित राज्य

महाराष्ट्र- 54
दिल्ली- 34
राजस्थान-18
कर्नाटक- 19
तेलंगाना- 20
गुजरात-14
केरल- 15
आंध्र प्रदेश- 1
चंडीगढ़-1
तमिलनाडु-1
पश्चिम बंगाल-1

देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 47 लाख 52 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 78 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

दैनिक जागरण के संपादक की माता का निधन, नेताओं समेत साधना प्लस न्यूज़ चैनल हेड ने जताया शोक

अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 41 लाख 71 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 1 लाख से कम है. 79,097 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

देश में कोरोना की स्थिति

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 47 लाख 52 हजार 164
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 41 लाख 95 हजार 60
कुल एक्टिव केस- 79 हजार 97
कुल मौत- चार लाख 78 हजार 7
कुल टीकाकरण- 138 करोड़ 34 लाख 78 हजार डोज दी गई

श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी से की गई बेअदबी की निंदा, यूपी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने की CBI जांच की मांग

138 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 20 दिसंबर 2021 तक देशभर में 138 करोड़ 34 लाख 78 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 64.56 लाख टीके लगाए गए. वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक करीब 66.61 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 10.14 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 1 फीसदी से कम है.

रिकवरी रेट 98.40 फीसदी

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.38 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है. एक्टिव केस 0.23 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 29वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

गुजरात में पाकिस्तानी नाव से 400 करोड़ की 77 किलो ड्रग्स बरामद, 6 गिरफ्तार

Check Also

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की समीक्षा चाहती है केंद्र सरकार, टाटा ग्रुप और मध्य प्रदेश सरकार भी आए साथ

Supreme Court Mineral Royalty Judgment: खनिजों के खनन और खनिज संपदा पर टैक्स लगाने का …