मिर्जापुर। आगामी चुनावी से पहले यूपी में सियासी दौड़ लगी हुई है। ऐसे में आज मिर्जापुर में 3037 करोड़ की लागत से बने 146 किलोमीटर लंबे चार राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण किया गया। बता दें कि, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण किया।
वहीं इस दौरान समारोह स्थल के मंच पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं। बता दें कि, नितिन गडकरी ने मीडिया को चैलेंज करते हुए कहा कि, किसी पत्रकार के पास हिम्मत हो तो हमसे सवाल पूछ कर देखो, डंके की चोट पर कहता हूं। नितिन गडकरी ने कहा कि, राजमार्ग बनाने का श्रेय केवल और केवल जनता का है।
मिर्जापुर में CM योगी ने कार्यक्रम को संबोधित किया
मिर्जापुर में CM योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि, एक तरफ बुलडोजर सड़क बनाने का काम करेगा तो दूसरी ओर माफियाओं की अवैध संपत्ति पर भी चलेगा ।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal