Donald Trump News: कतर के दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप को 3400 करोड़ का लग्जरी प्लेन तोहफे में मिलेगा। इस तोहफे पर ट्रंप का रिएक्शन आया है। उन्होंने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है।
खाड़ी देश कतर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को 400 मिलियन डॉलर (करीब 3400 करोड़ रुपये) का बोइंग प्लेन तोहफे में देना चाहता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप आज कतर के दौरे पर हैं और इस दौरे पर राष्ट्रपति ट्रंप को कतर लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट प्लेन तोहफे में देगा। यह गिफ्ट अमेरिकन प्रेसिडेंट को मिलने वाला दुनिया का सबसे महंगा तोहफा होगा।
आज कतर अमेरिकन प्रेसिडेंट को तोहफा देने का ऐलान कर सकता है, लेकिन सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिलने के बाद ही यह उन्हें मिलेगा, जिसमें समय लगेगा। वहीं तोहफे के बारे में पता चलने पर डोनाल्ड ट्रंप ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि कोई बेवकूफ शख्स ही होगा, जो इतने बड़े, इतने महंगे, इतने खास तोहफे के लिए मना करेगा। अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर उन्होंने कतर के तोहफ को लेकर एक पोस्ट लिखी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट में क्या लिखा?
बोइंग 747 को यूनाइटेड स्टेट्स एयर फोर्स/डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस को दिया जा रहा है, मुझे नहीं! यह कतर नामक देश की ओर से एक उपहार है, जिसकी हमने कई वर्षों तक सफलतापूर्वक रक्षा की है। इसे हमारी सरकार द्वारा अस्थायी एयर फोर्स वन के रूप में तब तक इस्तेमाल किया जाएगा, जब तक कि हमारे नए बोइंग नहीं आ जाते, जिनकी डिलीवरी में बहुत देरी हो रही है।
हमारी सेना और हमारे करदाताओं को सैकड़ों मिलियन डॉलर का भुगतान करने के लिए क्यों मजबूर हों, जबकि वे इसे उस देश से मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं, जो हमें अच्छे काम के लिए पुरस्कृत करना चाहता है। यह बड़ी बचत है और इस बचत को अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए खर्च की जाएगी! केवल एक मूर्ख ही हमारे देश की ओर से इस उपहार को स्वीकार नहीं करेगा। इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद!
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal