Saturday , December 6 2025

3 बच्चों के साथ मां ने लगाया फंदा, UP के प्रतापगढ़ में मचा कोहराम, जानें महिला ने क्यों उठाया कदम?

UP Pratapgarh Mass Suicide: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आज एक घर से 4 लाशें मिलीं। एक महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ फंदा लगार सुसाइड कर ली। पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। आइए जानते हैं कि आखिर महिला ने यह कदम क्यों उठाया?

Mother Committed Suicide With Childrens: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। एक महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले का पता तब चला, जब आज सुबह घर का दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसियों ने आवाज लगाई तो कोई हलचल नहीं हई।

पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख चौंक गए। पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने आगे की कार्रवाई की। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मृतका का पति शराबी है और वह अकसर उससे मारपीट करता है। घर में आर्थिक तंग भी थी। इसलिए हो सकता है कि महिला ने मारपीट और आर्थिक तंगी से तंग आकर मौत को गले लगाया है। पुलिस ने सुसाइड का केस दर्ज कर लिया है।

मारपीट-आर्थिक तंगी के कारण किया सुसाइड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना कोतवाली देहात के भदोही गांव की है। मरने वालों में डेढ़-डेढ़ साल की 2 बेटियां और एक बेटा शामिल है। मृतका की पहचान 30 साल की दुर्गेश्वरी के रूप में हुई। मरने वाले बच्चों के नाम लक्ष्मी, उजाला और रौनक था। दुर्गेश्वरी के पति का नाम संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन है, जिससे तंग आकर ही उसने बच्चों के साथ इतना बड़ा कदम उठाया।

सुसाइड की खबर मिलते ही ASP पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, CO सिटी शिव नारायण बैश समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं एक साथ 4 लोगों की मौत होने से गांव में भी कोहराम मच गया। पूरा गांव मौके पर जुटा। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों ने बताा कि साड़ी के एक फंदे से दुर्गेश्ववी और रौनक लटका था। दूसरे फंदे से दोनों बेटियां उजाला और लक्ष्मी लटकी मिलीं।

 

पुलिस ने मीडिया के जानकारी दी कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दल बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने ही चारों शव फंदे से उतारे। पड़ोसियों ने बताया है कि घर में क्लेश, मारपीट रहती थी और आर्थिक तंगी थी, इससे महिला परेशान रहती थी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …