Monday , October 28 2024

UP: दिवाली से पहले राज्य कर्मचारियों को बड़ी सौगात, अक्टूबर के वेतन संग मिलेगा बोनस व बढ़ा DA

लखनऊ. दीपावली से पहले योगी सरकार कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने जा रही है. राज्य कर्मचारियों को अक्टूबर माह के वेतन के साथ दिवाली बोनस और बढ़े महंगाई भत्ते  देने की तैयारी है.

कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दोहरी सौगात

इस संबंध में वित्त विभाग ने बोनस का प्रस्ताव तैयार कर वित्त मंत्री के माध्यम से मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेजा है.

Uttarakhand : चारधाम की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी, केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम

साथ ही महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की मंजूरी का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. कोशिश है कि अक्टूबर के वेतन के साथ बोनस और बढ़ा डीए एक साथ नवंबर माह में दे दिया जाए.

वेतन संग मिलेगा बोनस व बढ़ा DA

वित्त विभाग के सूत्रों के मुताबिक जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसके तहत प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारियों को एक माह का तदर्थ वेतन बोनस के तौर पर दिया जाएगा. पूर्व की तरह बोनस का 25 फ़ीसदी हिस्सा नकद और 75 फ़ीसदी जीपीएफ में जमा होगा.

IPL 2022: आइपीएल की दो नई टीमों की हुई घोषणा, अहमदाबाद और लखनऊ होगी नई टीम

एक महीने का बोनस 6908 रुपए मिल सकता है. अगर 25 फ़ीसदी ही नकद भुगतान हुआ तो कर्मचारियों के हाथ में 1727 रुपये ही आएंगे. इसका लाभ प्रदेश के करीब 12 लाख कर्मचारियों को मिलेगा.

3 फीसदी डीए वृद्धि के साथ मिलेगा बोनस

इसी तरह केंद्र की तरह प्रदेश के कर्मचारियों को 1 जुलाई से 3 प्रतिशत बढ़ा डीए और पेंशनरों को डीआर भुगतान करने की तैयारी है. इस तरह वृद्धि के बाद डीए और डीआर बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा.

गौतमबुद्धनगर में चलाया गया चेकिंग अभियान, संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की ली गई तलाशी, 2 ऑटो सीज

जानकारी के मुताबिक जुलाई से सितंबर तक का डीए कर्मचारियों के जीपीएफ में भेजा जा सकता है. इससे संबंधित प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है.

Check Also

UP में अब दुकान-रेस्टोरेंट पर लिखना होगा असली मालिक का नाम, CCTV-मास्क भी जरूरी; जानें नई गाइडलाइंस

UP Food Shops New Guidelines: उत्तर प्रदेश सरकार ने खाने-पीने की दुकानों, रेस्टोरेंट्स आदि को …