Tuesday , December 9 2025

17 जिलों के किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी योगी सरकार

प्रदेश के 17 जिलों में अगस्त के तीसरे सप्ताह से सितम्बर के दूसरे सप्ताह तक चंबल, यमुना, गंगा में आई बाढ़ से जिन किसानों की फसल में 33 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है उन्हें सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रुपये प्रति हेक्टेयर और असिंचित क्षेत्र के लिए 6800 रुपये प्रति हेकटेयर की दर से अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए अनुदान दिया जाएगा। इन 17 जिलों की 622 तहसीलों के 1548 गांवों की लगभग 4.26 लाख जनसंख्या और लगभग 1.4 लाख किसानों की सत्तर हजार हेक्टेयर फसल प्रभावित होने का अनुमान लगाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ से प्रभावित इन जिलों के किसानों को अगले दो-तीन दिनों के भीतर कृषि निवेश अनुदान दिये जाने के निर्देश दिये हैं। य जिले हैं- आगरा, औरय्या, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, इटावा, जालौन, फतेहपुर, गाजीपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशाम्बी, मीरजापुर, प्रयागराज, और वाराणसी। इन जिलों में सर्वे कार्य तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में शनिवार को हमीरपुर के प्रभावित किसानों को अनुदान राशि प्रदान की गयी

Check Also

Budaun Daataganj Brutal Attack: दातागंज में दबंगों का आतंक, बुजुर्ग और बेटे पर जानलेवा हमला

दातागंज क्षेत्र में बढ़ता दबंगई का खौफ — बुजुर्ग और बेटे पर दिनदहाड़े लाठी-डंडों से …