अयोध्या। लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाइवे-27 पर बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से मजदूरों को लेकर बिहार जा रही बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई तो वहीं 11 मजदूर घायल हैं जिनका इलाज अयोध्या के जिला अस्पताल में चल रहा है।
सड़क हादसे में 2 मजदूरों की मौत
पूरा मामला अयोध्या- बस्ती राजमार्ग के पास का है। जहां सुबह 7 बजे तेज रफ्तार में जा रही मजदूरों से भरी बस अचानक ट्रक से टकरा गई जिसमें 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं 2 मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अयोध्या के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया. जहां अभी उनका इलाज चल रहा है।
नवाबगंज थाने के एसएचओ राजेश सिंह अयोध्या जिला स्थल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। सभी मजदूर एक प्राइवेट बस को हायर कर अपने घर के लिए बिहार जा रहे थे. क्षमता से ज्यादा बस में 85 मजदूर सवार थे. बस भी ऐसी जिसकी ब्रेक भी ठीक तरह से काम नहीं कर रहे थे.
सीएम योगी ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
वहीं इस हादसे में सीएम योगी ने घायल लोगों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने को कहा हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal

