Saturday , December 6 2025

होंडा ने बढ़ाई अपने इन गाडियों की कीमत, जाने पूरी ख़बर

इस महीने के खत्म होते-होते होंडा की तरफ से बुरी खबर आ गई। दरअसल, कंपनी ने अपने स्कूटर और बाइक की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी अपने पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा समेत डिओ और ग्राजिया को भी महंग कर दिया है। दूसरी तरफ, उसने मोस्ट सेलिंग CB शाइन, लिवो, CD 100, SP 125, एक्स-ब्लेड, हॉर्नेट को भी महंगा कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने CB 350 DLX के कुछ वैरिएंट की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं। कुल मिलाकर अब होंडा स्कूटर को 6,396 रुपए तक और बाइक को 17,340 रुपए तक खरीदना महंगा हो गया है।

Check Also

हमीरपुर में ओवरलोड ट्रकों पर प्रशासन का शिकंजा, डीएम के निर्देश पर 14 वाहन सीज़

📰 मुख्य समाचार (Full News in Hindi): हमीरपुर।जिले में ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने …