Friday , December 5 2025

हॉलीवुड एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत पर बड़ा खुलासा

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर और “फ्रेंड्स” स्टार मैथ्यू पेरी अक्टूबर में अपने घर में एक बाथ टब में मृत पाए गए थे। जिसको लेकर मीडिया से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। वहीं अब मैथ्यू पेरी की मौत से जुड़ी शुक्रवार को एक मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि उनकी मृत्यु केटामाइन की ज्यादा डोज लेने के कारण हुई थी।

वहीं लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल परीक्षक के कार्यालय ने उनकी मौत के कारणों में डूबना, कोरोनरी धमनी रोग और दुर्घटना को शामिल किया है। इससे पहले उनकी मौत के दौरान जांच में घटनास्थल पर कोई दवाएं नहीं मिलीं, थीं, लेकिन एक सूत्र ने द टाइम्स को बताया था कि घर पर डॉक्टर की लिखी दवाएं बरामद की गईं थी।

Check Also

ट्विंकल खन्ना का बेबाक अंदाज़: मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी सिन्हा के शो में कहा- “बॉलीवुड में सिर्फ दो वर्जिन हैं, सलमान और मनीष!” (शॉर्ट और कैची)

To Much With Sonakshi Sinha-Manish Malhotra: ट्विंकल खन्ना और काजोल के शो में मनीष मल्होत्रा-सोनाक्षी …