ट्रेन में मिली किशोरी और युवतियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उनसे सचिन, अवनीश और विजय ठाकुर ने दुष्कर्म किया और पिंकी नाम की महिला ने देह व्यापार कराया है। पिंकी कांशीराम नगर में रहती है। इसकी जानकारी मिलते ही महिला थाने की पुलिस कांशीराम नगर में पिंकी की तलाश में जुट गई।
चार माह में मुरादाबाद समेत अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से लड़कियों को दरिंदे ले जाते रहे और जीआरपी को भनक तक नहीं लगी। बस्ती निवासी युवती को मुरादाबाद और बिहार निवासी किशोरी को दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक ही व्यक्ति सचिन झांसा देकर ले गया। 50 से ज्यादा कैमरों व पुलिस बल के बावजूद जीआरपी व आरपीएफ निगरानी में नाकाम रहीं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal