Friday , December 5 2025

स्कूल में बिगड़ी छात्रा व छात्र की हालत, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर, यहीं पर पांच दिन पहले हुई थी मौत

बाराबंकी के जिस स्कूल में पांच दिन पहले एक छात्रा की मौत हो गई थी। वहीं पर मंगलवार को दो विद्यार्थियों की हालत भी गंभीर हो गई। उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।

18 दिन में दो स्कूली बच्चों की मौत और कई की बेहोश होने की घटना के बाद बुधवार को दो और अफसोसजनक और चौंकाने वाली घटना हुई। शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की छात्रा अंशिका और आदित्य की हालत स्कूल में ही बिगड़ गई।दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां से आदित्य को गंभीर हालत में तुरंत डॉक्टर राम मनोहर लोहिया लखनऊ रेफर कर दिया गया जबकि अंशिका को भी रेफर करने की कार्रवाई चल रही है। इसी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा नंदिनी की 18 जुलाई को स्कूल में हालत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो गई थी।अब इस घटना के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेंद्र प्रताप ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि यह क्या हो रहा है। वहीं, स्कूल में तीन घटनाओं के बाद बच्चों में दहशत का माहौल है अभिभावक चिंतित है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …