Friday , December 5 2025

सीएमओ डॉ. स्वदेश गुप्ता ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं को सुधारने के दिए सख्त निर्देश

कन्नौज। जिला अस्पताल में अचानक मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. स्वदेश गुप्ता के औचक निरीक्षण से अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। सुबह बिना किसी पूर्व सूचना के सीएमओ निरीक्षण पर पहुँचे और अस्पताल की विभिन्न इकाइयों का बारीकी से जायजा लिया।

सीएमओ सबसे पहले ड्यूटी कक्ष पहुँचे और वहां मौजूद डॉक्टरों व स्टाफ की उपस्थिति जांची। इसके बाद वे सीधे इमरजेंसी वार्ड और सीटी स्कैन यूनिट में पहुँचे, जहां उन्होंने मरीजों को दी जा रही सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति और सफाई व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने सीएम डैशबोर्ड पर लगातार गिरती रैंकिंग पर नाराजगी जताई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि तत्काल प्रभाव से सभी खामियों को सुधारा जाए, ताकि मरीजों को बेहतर सेवाएं मिल सकें और जिले की रैंकिंग में सुधार हो।

डॉ. गुप्ता ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि—

“अस्पताल की छवि और रैंकिंग सुधारना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की अवैध वसूली या कार्य में लापरवाही सामने आई तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

इसके साथ ही उन्होंने सीएमएस को बायोमेडिकल वेस्ट स्टोर मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और मानकों के अनुरूप कचरे के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान कई जगह कमियां पाई गईं जिन्हें मौके पर ही सुधरवाया गया। इस दौरान अस्पताल कर्मियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही और सभी ने अपने-अपने विभागों में तुरंत सुधार करना शुरू कर दिया।

इस औचक निरीक्षण में सीएमओ के साथ डिप्टी सीएमओ डॉ. बृजेश शुक्ला और अपर शोध अधिकारी वाई.के. मंजुल भी मौजूद रहे।

सीएमओ ने अंत में कहा कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना ही जिला अस्पताल की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसके लिए सभी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम करना होगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …