Saturday , December 6 2025

सिद्धार्थनगर से बड़ी खबर: धान ख़रीद घोटाले में फरार चल रहा 25 हज़ार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर जनपद में बहुचर्चित पीसीएफ (प्राथमिक सहकारी समिति) धान ख़रीद घोटाले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। खेसरहा थाना पुलिस ने मंगलवार को विशेष अभियान के तहत फरार चल रहे आरोपी संदीप कुमार को धर दबोचा। संदीप की गिरफ्तारी बेलौहा पेट्रोल पंप के पास से की गई, जहां वह किसी परिचित से मिलने आया था।

इनामी आरोपी पर लंबे समय से थी नज़र

पुलिस के मुताबिक, संदीप कुमार पर 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था। वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था और लगातार ठिकाने बदल रहा था। पीसीएफ घोटाले में नाम सामने आने के बाद से ही वह फरार चल रहा था।

क्या है पीसीएफ धान ख़रीद घोटाला?

जानकारी के अनुसार, यह घोटाला सिद्धार्थनगर जिले की प्राथमिक सहकारी समितियों के माध्यम से हुई धान ख़रीद में गड़बड़ी से जुड़ा है। आरोप है कि धान की खरीद-फरोख्त में भारी मात्रा में धांधली की गई। किसानों के नाम पर फर्जी बिल बनाए गए, धान की मात्रा और कीमत में हेरफेर किया गया, और सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया। इस मामले में अब तक कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि कुछ अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

पुलिस की लगातार कार्रवाई

खेसरहा थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। संदीप कुमार की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि इससे मामले के बाकी पहलुओं की परतें खुलने की संभावना है।
उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस घोटाले की सच्चाई जनता के सामने लाई जाएगी।

आगे की जांच

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि संदीप कुमार से अन्य फरार आरोपियों के ठिकानों और पूरे घोटाले के नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …