Saturday , December 6 2025

सिद्धार्थनगर में युवक की मौत के बाद हंगामा, शव रखकर परिजनों ने किया चक्का जाम – पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप

जनपद सिद्धार्थनगर में दर्दनाक सड़क हादसे के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। मृतक का शव रखकर परिजनों और ग्रामीणों ने बांसी-डुमरियागंज मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे लंबे समय तक यातायात बाधित रहा और सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

मिली जानकारी के मुताबिक बीस दिन पहले इस्लामिक स्कूल तिगोड़वा थाना पथरा के पास एक बस से दर्दनाक हादसा हुआ था। हादसे में संदीप वर्मा नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तुरंत लखनऊ एसजीपीजीआई रेफर किया गया, जहाँ बीते कल इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। संदीप की मौत की खबर लगते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि जिस बस से यह हादसा हुआ था, उसे उस समय मदरसे के मौलाना का लड़का चला रहा था। वह ड्राइविंग सीख रहा था और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए संदीप को उसकी बाइक समेत रौंद दिया। हादसे के बाद से ही पीड़ित परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है, लेकिन पुलिस ने अब तक कार्रवाई नहीं की।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी का बचाव कर रही है। पीड़ित परिवार और गवाहों को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इस लापरवाही और पुलिस की कार्यशैली से गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

संदीप वर्मा अपने परिवार का इकलौता सहारा था। उसकी मौत के बाद परिवार आर्थिक और मानसिक संकट में डूब गया है। परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मासूम बच्चों की मासूमियत अब बाप की छांव से महरूम हो चुकी है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुलिस आरोपी पर सख्त कार्रवाई नहीं करती और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं दिलाया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

👉 फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचकर लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …