उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में शुक्रवार की सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सदर थाना क्षेत्र के रोवापार स्थित पोखरे में एक 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सनी कुमार (पुत्र रुद्र नारायण) के रूप में हुई है। युवक की मौत को लेकर जहां पुलिस डूबने से मौत की बात कह रही है, वहीं परिजनों ने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है।
बिना बताए घर से निकला था युवक
मृतक के पिता रुद्र नारायण ने जानकारी दी कि उनका बेटा सनी कुमार घर से बिना किसी को बताए निकला था। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो स्वजन ने सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू तो की, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।
पोखरे में तैरता मिला शव
शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने कस्बे के पोखरे में एक शव तैरता देखा। जब शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान सनी कुमार के रूप में हुई। सूचना मिलते ही मृतक के पिता और परिवारजन मौके पर पहुंचे। शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
चेहरे पर मिले चोट के निशान
मृतक के पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे की मौत डूबने से नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सनी के चेहरे पर चोट के निशान साफ देखे गए हैं, जिससे यह आशंका गहरी हो जाती है कि युवक की हत्या की गई और बाद में शव को पोखरे में फेंक दिया गया।
पढ़ाई कर रहा था युवक
जानकारी के अनुसार, मृतक सनी कुमार अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा था। परिवारजन का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसकी अचानक हुई मौत ने पूरे कस्बे को गमगीन कर दिया है।
पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
पिता का बयान
मृतक के पिता रुद्र नारायण ने कहा –
“मेरा बेटा घर से बिना बताए निकला था। जब देर रात तक नहीं लौटा तो हमने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सुबह जब उसका शव पोखरे में मिला तो हमारे पैरों तले जमीन खिसक गई। उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं। यह साधारण मौत नहीं है, मेरे बेटे की हत्या की गई है।”
इस दर्दनाक घटना के बाद गांव और कस्बे में मातम का माहौल है। हर कोई यही जानना चाहता है कि आखिर एक पढ़ाई कर रहे 20 वर्षीय युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal