कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा के फरीदापुर बूथ पर बहुजन समाज पार्टी का बूथ गठन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर प्रदेशभर में चल रहे संगठन पुनर्गठन अभियान के तहत हुआ।
इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी मौजूदगी रही। कार्यक्रम के दौरान फरीदापुर बूथ की नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अकुल सिंह को बूथ अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। उनके चयन पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने का वादा किया।
पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी हमेशा “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” की नीति पर काम करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी की नीतियों और विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएं, साथ ही मायावती सरकार के कार्यकाल में हुए ऐतिहासिक विकास कार्यों को जनता के सामने रखें।
सिकंदरा विधानसभा प्रभारी अरुण कटियार ने अपने संबोधन में कहा कि बूथ स्तर पर मजबूत संगठन ही चुनाव में सफलता की कुंजी है और बीएसपी आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal