Friday , December 5 2025

सरकारी कंपनी एमएसटीसी लिमिटेड के पोजीशनल निवेशकों के लिए अच्छी खबर..

किसी भी अच्छे स्टॉक पर दांव लगाने से निवेशकों को हाई रिटर्न के साथ-साथ डिविडेंड,बोनस आदि का फायदा भी समय-समय पर मिलता रहता है। सरकारी कंपनी एमएटीसी लिमिटेड के पोजीशनल निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देगी। बता दें, इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया गया है। कब है रिकॉर्ड डेट?  एमएसटीसी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 63 प्रतिशत का डिविडेंड देने का निर्णय किया है। यानी योग्य निवेशकों को हर शेयर 6.30 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी की बोर्ड मीटिंग में 22 फरवरी 2022 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया गया है।” शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?  शुक्रवार को इस सरकारी कंपनी के शेयर 298.20 रुपये पर बंद हुए थे। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 2 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। जबकि जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर 6 महीने पहले दांव लगाया होगा उसका रिटर्न 19.91 प्रतिशत तक बढ़ गया होगा। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 386.40 रुपये और 52 वीक लो 224.30 रुपये है।

Check Also

हमीरपुर में ओवरलोड ट्रकों पर प्रशासन का शिकंजा, डीएम के निर्देश पर 14 वाहन सीज़

📰 मुख्य समाचार (Full News in Hindi): हमीरपुर।जिले में ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने …