रायबरेली। गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के सताँव कस्बे में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर स्थित एक बाग में 45 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला। इस घटना ने पूरे इलाके को दहशत और चर्चा में डाल दिया है।
मृतक की पहचान अमर बहादुर (पुत्र शिवलाल, निवासी सताँव) के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार अमर बहादुर शराब का आदी था और घटना से ठीक पहले उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। परिवारिक कलह और शराब की लत को लेकर अक्सर घर में तनाव बना रहता था।
सुबह-सुबह जब ग्रामीण बाग की तरफ गए तो उन्होंने चिलवल के पेड़ से लटकता हुआ शव देखा। यह नजारा देखकर गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही गुरबक्शगंज थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम और सनसनी का माहौल है। मृतक के घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में लोग तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं—कुछ इसे आत्महत्या मान रहे हैं तो कुछ लोगों को इस घटना पर संदेह भी है।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और अधिकारियों का कहना है कि परिजनों व गवाहों से पूछताछ के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal