Friday , December 5 2025

श्रावस्ती में त्योहारों को लेकर केन्द्रीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न, DM और SP ने दिए सख्त निर्देश

श्रावस्ती। आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को केन्द्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने संयुक्त रूप से की। बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ दोनों समुदायों के संभ्रांत नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने साफ और कड़े शब्दों में कहा कि त्योहारों में किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी। यदि किसी ने अमन-चैन में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने विशेष रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

डीएम ने आगे बताया कि जिले में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि त्योहारों से पहले सभी जुलूस मार्गों, घाटों और विद्युत व्यवस्था की मरम्मत अनिवार्य रूप से करा ली जाए।

वहीं, पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बैठक में आश्वासन दिया कि त्योहारों पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और किसी भी अराजक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से त्योहारों के दौरान अमन-चैन बनाए रखने के लिए तैनात रहेगा।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष सहित जिले के दोनों समुदायों के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे और सभी ने मिलकर जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …