Saturday , December 6 2025

श्रावस्ती : आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम, सीताद्वार मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की छठी पर विशाल भंडारे का आयोजन

श्रावस्ती जनपद के इकौना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध टड़वामहंत सीताद्वार मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की छठी के अवसर पर भव्य और ऐतिहासिक आयोजन हुआ। इस अवसर पर दूर-दराज़ से आए हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में पहुँचकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया।

सीताद्वार मंदिर, जिसे माता सीता का पावन धाम माना जाता है, वर्षों से भक्तों की आस्था और विश्वास का प्रमुख केंद्र रहा है। मान्यता है कि यहाँ आकर श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएँ माँगते हैं और माता सीता की कृपा से उनकी सभी इच्छाएँ पूरी होती हैं।

भगवान श्रीकृष्ण की छठी पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य महसूस किया। मंदिर परिसर में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। महिला-पुरुष, बच्चे-बुजुर्ग सभी श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगे हुए नज़र आए।

भंडारे का आयोजन मंदिर के महंत संतोष दास तिवारी जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। उन्होंने स्वयं भंडारे की व्यवस्था पर नज़र रखी और भक्तों का स्वागत किया।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। भजन-कीर्तन की ध्वनि से वातावरण गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़कर माता सीता और भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में आस्था प्रकट की।

श्रावस्ती का सीताद्वार मंदिर न केवल एक धार्मिक स्थल है, बल्कि आस्था, विश्वास और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी है। हर साल यहाँ आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों में हजारों भक्त शामिल होकर आध्यात्मिक शांति का अनुभव करते हैं।

👉 कुल मिलाकर, भगवान श्रीकृष्ण की छठी पर आयोजित यह भव्य आयोजन श्रावस्ती की धार्मिक परंपरा और आस्था की गहराई को एक बार फिर सामने लाता है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …