Saturday , December 6 2025

शेयर बाजार: सेंसेक्स 93 अंक फिसला, निफ्टी 22100 के करीब

मंगलवार को शेयर बाजार खुलने के दौरान सेंसेक्स 93.59 (0.13%) अंक फिसलकर 72,696.54 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 17.85 (0.08%) अंक फिसलकर 22,104.20 के लेवल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन कमजोर शुरुआत। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 93.59 (0.13%) अंक फिसलकर 72,696.54 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी 17.85 (0.08%) अंक फिसलकर 22,104.20 के लेवल पर पहुंच गया।

Check Also

हमीरपुर में ओवरलोड ट्रकों पर प्रशासन का शिकंजा, डीएम के निर्देश पर 14 वाहन सीज़

📰 मुख्य समाचार (Full News in Hindi): हमीरपुर।जिले में ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने …