Friday , December 5 2025

विशाखापट्टनम के इंडस अस्पताल में लगी भीषण आग

विशाखापत्तनम के इंडस अस्पताल में गुरुवार को आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मरीजों और अस्पताल के स्टाफ के बीच डर का मौहाल पैदा हो गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और अग्निशमन कर्मी, पुलिस और अन्य बचाव दल बचाव कार्य में जुट गए।

50 मरीजों को किया गया ट्रांसफर

लगभग 50 मरीजों को अन्य अस्पतालों में ट्रांसफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, आग जगदंबा सर्कल स्थित अस्पताल की पहली मंजिल से शुरू हुई। आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और निकासी एवं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

ऑपरेशन थिएटर से फैल सकती है आग: रविशंकर अय्यनार

विशाखापत्तनम के इंडस हॉस्पिटल में दोपहर करीब 12 बजे आग लग गई। वहां करीब 50-70 मरीज थे। हमने उन सभी को बाहर निकाल लिया है। वहां कोई नहीं है। कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारण समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस आयुक्त (सीपी), रविशंकर अय्यनार के हवाले से कहा, ”ऐसा लगता है कि आग ऑपरेशन थिएटर से फैली है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …