उत्तर प्रदेश देवरिया जनपद के रुद्रपुर में शुक्रवार की देर रात मे स्कूल के प्रबंधक की सोते समय कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।पुलिस मौके पर पहुंच घटना का निरिक्षण कर रही है
देवरिया -जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर निवासी धनंजय पाल (55), पुत्र स्व शंकरपाल, रामनगर में डीएन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक थे। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार रात भोजन करने के बाद वह विद्यालय परिसर में ही सोने चले गए थे। देर रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और गला काटकर उनकी हत्या कर दी।
हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी विद्यालय से लगभग 100 मीटर दूर झाड़ियों में बरामद की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई।
धनंजय पाल की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और आरोपित की पहचान में जुटी हुई है
बाइट – पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर देवरिया
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal