भारतीय टीम को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर छुट्टियों पर निकल गए हैं। गंभीर आईपीएल 2025 का मजा विदेश में बैठकर लेंगे।
Gautam Gambhir Vacation: टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर फैमिली संग छुट्टी पर निकल गए हैं। कोच साहब आईपीएल 2025 का मजा विदेश में बैठकर उठाएंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गंभीर अपनी वाइफ और दो बेटियों के साथ नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गंभीर के कोचिंग स्टाइल पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली घरेलू सरजमीं पर हार और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शर्मनाक प्रदर्शन के बाद गंभीर के लिए दुबई में खेले गए आईसीसी के मेगा इवेंट को काफी अहम माना जा रहा था। हालांकि, हेड कोच की देखरेख में टीम इंडिया का प्रदर्शन टूर्नामेंट में टॉप क्लास रहा।
छुट्टियों पर निकले कोच गंभीर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर फैमिली संग छुट्टियों पर निकल गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है, जिसमें गंभीर परिवार के साथ एयरपोर्ट पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर फ्रांस की फ्लाइट पकड़ेंगे और वहीं अगले कुछ दिन चिल करेंगे। गंभीर की देखरेख में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर तीसरी बार कब्जा जमाया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बिना कोई मैच गंवाए ट्रॉफी को अपने नाम किया।
इंग्लैंड दौरा होगा अहम
गौतम गंभीर के लिए अगला बड़ा टास्क ठीक आईपीएल 2025 के बाद होगा। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के समापन के बाद रोहित की सेना इंग्लैंड की फ्लाइट पकड़ेगी। इंग्लिश सरजमीं पर टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से लीड्स में खेला जाना है। वहीं, 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी एजबेस्टन करेगा। तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। चौथा टेस्ट मैच 23 और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जाना है।
टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। यही वजह है कि गंभीर इस सीरीज में टीम से दमदार प्रदर्शन की आस जरूर करेंगे। गौरतलब है कि भारतीय टीम को अपने ही सरजमीं पर पहली बार न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लगातार तीसरी बार जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया था।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal