वाराणसी जिले के जैतपुरा थाना के बकरियाकुंड इलाके में मंगलवार रात साबिर (29) के पेट में बीयर की बोतल से वारकर हत्या कर दी गई। जैतपुरा थानाध्यक्ष फॉरेंसिक टीम के साथ पड़ताल कर रहे हैं। वहीं, पोस्टमार्टम के लिए शव को ट्रॉमा सेंटर की मोर्चरी में रखवाया गया है।
शक्कर तालाब निवासी आरिफ ई-रिक्शा चलाता है। उसके साथ ही उसका भाई साबिर भी रहता था। आरिफ ने बताया कि मंगलवार रात बकरियाकुंड में साबिर का किसी से विवाद हुआ था। उसने बीयर की बोतल से साबिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। पेट में वार के कारण गंभीर रूप से घायल साबिर को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्र ने बताया कि युवक के परिजनों का ट्रॉमा सेंटर से आने का इंतजार किया जा रहा है। सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal